जिला अस्पताल में क्षयरोग निदान उपकरण वितरित

उत्तरकाशी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा ओएनजीसी सीएसआर के अंतर्गत क्षयरोग निदान उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद को एक ट्रू-नैट मशीन प्रदान की गई, जिससे टीबी का तेज, सटीक और बड़े पैमाने पर निदान संभव होगा। इससे समय पर उपचार और टीबी मुक्त उत्तरकाशी अभियान को बल मिलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत ने ओएनजीसी एवं फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी, प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
