उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

श्रीनगर गढ़वाल। रेनबो पब्लिक स्कूल में बैकुंठ चतुर्दशी मेले के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम श्रीनगर की महापौर आरती भंडारी ने सहभागिता कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। समारोह में कुल 46 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला। विद्यालय आगमन पर महापौर का स्वागत सहायक प्रबंधक ऋद्धिश उनियाल ने किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की गई। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और प्रतिभा निखारने में सहायक हैं।
