पुलिस व एएचटीयू ने बरामद की गुमशुदा महिला

पौड़ी। जनपद पुलिस की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से धूमाकोट थाना पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक गुमशुदा महिला को देहरादून से सकुशल बरामद किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने खोजबीन शुरू कर संभावित स्थानों पर जांच और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया। निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप महिला को सुरक्षित बरामद कर एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार लाया गया, जहां काउंसलिंग की गई। महिला ने घरेलू विवाद के कारण घर छोड़ने की बात बताई। आवश्यक समझाइश के बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई में धूमाकोट पुलिस एवं एएचटीयू टीम शामिल रही।
