श्रीनगर-पौड़ी क्षेत्र में है पर्यटन की अपार संभावनाएं: डॉ. धन सिंह

श्रीनगर गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर-पौड़ी क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध है तथा यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग तथा गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को संयुक्त रूप से ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
शासकीय आवास पर आयोजित बैठक में डॉ. रावत ने अनछुए पर्यटन स्थलों तक सुगम पहुंच, हेली सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा कमलेश्वर-धारी देवी-देवलगढ़-खिर्सू-कंडोलिया पर्यटन सर्किट के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने थलीसैण, खिर्सू और पाबों में हेलीपैड निर्माण, धारी देवी मंदिर मार्ग पर सुरक्षा दीवार तथा पैठाणी स्थित राहु मंदिर और थलीसैण के विनसर मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पर्यटन विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन होगा और क्षेत्र को प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित किया जाएगा।
