बधाणीताल के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास, पर्यटन विकास को नई दिशा

रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली स्थित बधाणीताल के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास मंगलवार को किया गया। राज्य सेक्टर 2025-26 के अंतर्गत स्वीकृत 336.52 लाख की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास जिलाधिकारी प्रतीक जैन, विधायक भरत चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत ने संयुक्त रूप से किया। परियोजना में ग्लास हाउस, कैफेट एरिया, फुटपाथ, बहुउद्देशीय मंच एवं ताल का सौंदर्यीकरण शामिल है। जिलाधिकारी ने कहा कि बधाणीताल को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जाएगी।
