प्रशासन गांव की ओर को लेकर की समीक्षा

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी की अध्यक्षता में आपदा कार्यालय सभागार में “प्रशासन गांव की ओर” एवं “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की प्रगति पर चर्चा हुई। जिला विकास अधिकारी के.के. पंत ने बताया कि अब तक आयोजित छह बहुउद्देशीय शिविरों में 967 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 716 का निस्तारण किया जा चुका है। सहायक कोषाधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि कोषागार चमोली द्वारा तैयार क्यूआर कोड से आमजन को योजनाओं की जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध होगी। परियोजना निदेशक ने सभी अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

शिविर में सुनी समस्याएं
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत विधायक रेनू बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में कुल 32 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अधिकतर शिकायतें लोक निर्माण विभाग एवं पेयजल से संबंधित रहीं। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्वास्थ्य, आयुष, पशुपालन, उद्योग एवं बैंकिंग सेवाओं से जुड़े लाभ प्रदान किए गए।
