राज्य आंदोलनकारियों की समस्याएं सुन दिया समाधान का आश्वासन

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलाधिकारी सभागार में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने आंदोलनकारियों की बातों को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र एवं प्रभावी समाधान का आश्वासन दिया।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने वास्तविक आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण, सम्मानजनक पेंशन एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की मांग रखी। वहीं राज्य आंदोलनकारी गोविंद सिंह रावत ने ताम्र पत्र प्रदान करने, सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण को परिवार की तीसरी पीढ़ी तक लागू करने, तदर्थ आंदोलनकारियों को स्थायी करने तथा राज्य अतिथि गृहों में ठहरने की समुचित व्यवस्था की मांग उठाई।
