जिलाधिकारी ने ली जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार गोपेश्वर में जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 0-5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के आधार पंजीकरण, नागरिकों के आधार अपडेट तथा 100 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के मामलों में स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों की सूची तैयार करने और दिव्यांगजनों के घर जाकर आधार अपडेट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आधार सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
