जयपुर, भारत के सबसे तेजी से बढ़ते एडु-फिनटेक स्टार्टअप लियो 1 ने जयपुर स्थित पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेज के साथ पार्टनरशिप की है और वहां के सभी संस्थानों में एंबेडेड स्टैक लागू किया। एंबेडेड स्टैक अपनी तरह का पहला ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कि एजुकेशन इकोसिस्टम से सम्बंधित कई तरह सोलूशन्स प्रदान करता है, यह शिक्षण संस्थाओं, पैरंट्स और स्टूडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी हैं।

कैंपस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लियो 1 के फाउंडर रोहित जगभिये और पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सिंघी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये, इस दौरान स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और फैकल्टी मम्मर्स उपस्थित रहे। इस आधुनिक तकनीक का उपयोग प्रशासनिक खर्चों को कम करना, छात्रों की फीस समय पर कलेक्ट करना, स्टूडेंट्स को आईडी कार्ड जारी करना जैसे इत्यादि कार्य का लाभ उठाया जा सकता हैं ।
कार्यक्रम के दौरान लियो1 के एमडी और रोहित गजभिए ने कहा हम एजुकेशनल संस्थानों के लिए सभी बाधाओं को कम करने और छात्रों के लिए सीखने के अवसरों को ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में हमारे एंबेडेड स्टैक का एकीकरण शिक्षा संस्थानों के आधुनिकीकरण और मौजूदा संसाधनों के अनुकूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

वही, पूर्णिमा ग्रुप के निदेशक राहुल सिंघी ने बताया, लियो1 के एंबेडेड स्टैक को अपने संस्थान में शामिल करके खुश हैं। यह तकनीक हमारे छात्रों को उन्नत और सही एजुकेशनल अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। यह तकनिकी न केवल संसथान के रिसोर्स को ऑप्टिमाइज़ करता है बल्कि छात्रों को भी बहुत सारे लाभ प्रदान करती है।

लियो1 एक एडु- फिनटेक कंपनी है जो नवोन्मेषी और अपनी तरह की पहली शुल्क भुगतान समाधान प्रदान करती है, जहां माता-पिता शून्य ब्याज दर पर पर कई किस्तों में शिक्षा फीस का भुगतान कर सकते है। यह 3 मिलियन से अधिक छात्रों को शुल्क वित्तपोषण सुविधाएं भी प्रदान करता है और 13000 से अधिक शिक्षा संस्थानों के नेटवर्क के साथ पूरे भारत में काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!