हरिद्वार। हरिद्वार के अधिवक्ताओं को जजों ने हराया। जजों ने दो विकेट गवाकर एक ओवर से पहले ही अधिवक्ताओं को हराया। मैच 20 ओवर का हुआ।
हरिद्वार के जमालपुर कलां के क्रिकेट मैदान में हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और हरिद्वार न्याययिक अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच हुआ। मैच 20 ओवर का रखा गया। पहले अधिवक्ताओं की टीम खेली और अधिवक्ताओं ने 166 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी जजों की टीम ने 18.5 ओवर में दो विकेट गवाकर मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच 66 रन बनाकर एडीजे तृतीय अनिरूद्ध भट्ट बनें।
अधिवक्ताओं की टीम में अध्यक्ष नमित शर्मा, सचिव शौपिन चौधरी, जगदीप शर्मा, फिरोज खान, आयुष, अभिषेक चौरसिया, संजू शामिल हुए।
जजों की टीम में एडीजे द्यितीय संजीव कुमार, एडीजे तृतीय अनिरूदृध भट्ट, एसीजेएम मो इमरान, जेएम तृतीय संतोष पंचमी, जेडी द्यितीय अनूप भाकूनी आदि शामिल हुए।
