उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
हरिद्वार। आल इण्डिया फेडरेशन आफ रिटार्यडे यूनीवर्सिटी एण्ड कालेज आर्गेनाइजेशन (ए अडि फ्रक्टो) का एकेडेमिक सम्मेलन पावन धाम आश्रम, हरिद्वार के सभागार में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में 18 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग 200 सेवा निवृत्त शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन का आयोजन विश्वविद्यालय – महाविद्यालय पेंशनर्स परिसंघ, उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि ख्यातिप्राप्त पयर्यावरण विशेषज्ञ प्रो० रवि चौपड़ा थे एवं अध्यक्षता प्रो. एस. एन. सचान संरक्षक विश्वविद्यालय-महाविद्यालय पेंशनर्स परिसंघ उत्तराखण्ड ने की।
इस अवसर पर चार सेवानिवृत्त शिक्षको को लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड से सम्मानित किया। सर्वश्री प्रो० बी विजय कुमार, प्रो० अशोक वर्मन, प्रो०एस०एस० चौहान एवं प्रो० ए० पुल्लैया को शिक्षक आन्दोलन में उनके अतिविशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
सम्मेलन का मुख्य विषय “इनवायरनमेंटल चे लेजिज इन इण्डिया एण्ड रोल आफ ही चिंग कम्युनिटी” (Enviromental Challenges in India and Role of Teaching commumty) था। इस विषय पर पर्यावरण विशेषज्ञ प्रो० रवि चोपड़ा ने अपना सारगर्मित सम्बोधन प्रस्तुत किया।
सेवा निवृत्त शिक्षको की ज्वलंत समस्यायों पर विस्तार से चर्चा की एवं एवं राष्ट्र शिक्षा नीति 2020 तथा 50 जी० सी० रेगुलेशन 2025 में सुधार हेतु अनेको सुभाव प्रस्तुत किया। इन सुझावों को संकलित करके विश्व विद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली को भेजा जायगा।
सेवा निवृत्त शिक्षक अन्य समस्याएँ प्रमुखये निम्नवत हैं।
1. सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन प्रोफेसर स्टेफेक के निधारित की जाए।
2- पूरे देश में यूनीफार्म पेंशन स्कीम लागू की जाय।
3- पेंशन की कम्यूटिड धनराशि की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष में की जाय।
4- विश्वविधालय-महाविद्यालय सिद्ध के सेवानिवृत्त शिक्षकों हेतु मेडीकल स्कीम लागू की जाय।
5. पेंशन में अतिरिक्त वृद्धि 65 वर्ष पर 5%, 70 वर्ष पर 10%, 75 वर्ष पर 15% एवं 80 वर्ष पर 20% की जाय
6. पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर आदि प्रदेशों के एडिड कालेजों के शिक्षकों को पेंशन दी जाय।
7. पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना लागू भी जाय।
उपर्युक्त के अतिरिक्त सेवा निवत्त शिक्षकों की अनेक समस्याओं पर सम्मेलन में चची मी गई।
सम्मेलन के आयोजन में प्रो० एस० एन. सचान,
प्रो. हरिश्चंद्र, प्रो0 अतुल कुमार गुप्ता क्रमशः सेर क्षमा, राष्ट्रपति एवं दांते विश्वविद्यालय – कॉलेज पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रमुख भूमिका रही।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभा रहे पावन धाम ट्रस्ट के महासचिव और श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के अध्यक्ष सुमित तिवारी को शॉल और बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया।