हमारे संवाददाता
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि जिस गाय को बचाने के लिए हिन्दुस्तान के करोड़ों लोगों ने गोली और लाठियां खाई है, ऐसे आरोपियों को बचाने के लिए आगे आए ऐसे जनप्रतिनिधियों की जितनी भी भर्त्सना करनी चाहिए वह कम है। विधायकों को जनता का विकास करने के लिए चुना है, वे गौकशी करने वालों की पैरवी कर रहे हैं, वह गलत है, उसकी निंदा की जाए। गौकशी करने वाले पकड़े जाने चाहिए। गौकशी करने वाले आरोपी की हत्या करने का आरोप पुलिस पर गलत है। जब पुलिस आरोपी का पीछा कर रही थी तो वह अपने को बचाने के लिए तालाब में कूद गया। उसे पता था कि य​दि गौकशी के आरोप में वह पकड़ा गया तो उसे सजा होगी। उसके पिता के साथ परिजनों पर कई—कई मुकदमें दर्ज है। गौ मांस उसके वाहन पर था। गौकशी हत्या करने वालों पर गौ अधिनियम के तहत दस साल की सजा का प्रावधान है। वेदों में भी लिखा है कि गौवंश की हत्या नहीं करनी चाहिए। ऐसे आरोपी को शीशे की गोली से बिंद देना चाहिए।
माधोपुर की घटना के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पत्रकार वार्ता करते हुए गौकशी करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। उन्होंने धरना देने वाले जनप्रतिनिधियों को गौकशी करने वालों का संरक्षक बताते हुए पूरे घटनाक्रम में पुलिस की कार्रवाई को सराहा और उनकी पीठ थपथपाई।
पूर्व कैबिनेट स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि गौ सेवा आयोग ने गौ संरक्षण स्क्वायड का गठन किया है।जिसमें पुलिस के कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उक्त टीम गौकशी की सूचना पर माधोपुर गांव में गई थी। जिसे एक व्यक्ति गौ मांस ले जाता हुआ दिखा। पुलिस टीम ने उसे चेकिंग के लिए रोका तो उसकी बाइक से मांस का कट्टा गिर गया पकड़े जाने के डर से वह तालाब में कूद गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस मौत में पुलिस का कोई हाथ नहीं। उन्होंने कहा कि जिस परिवार का वह युवक था उस परिवार पर गौकशी के पहले से ही सात मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि गौकशी करने वालों को शीशे की गोलियों से बींद देना चाहिए।
मृतक आरोपी के पक्ष में धरने पर बैठे कांग्रेस विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि गौ हत्यारों का संरक्षण करने के लिए जो जनप्रतिनिधि धरना दे रहे हैं उसकी कड़ी निन्दा की जाए। जिन लोगों ने कानून तोड़ने की कोशिश की सभी पर मुकदमा लिखा जाना चाहिए। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करनी चाहिए। चाहें वह कितना ही बड़ा आदमी क्यों न हो। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल, जिला महामंत्री प्रवीण सिंधु, चेयरमैन सुशील राठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी, अक्षत राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!