उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने हरकी पैड़ी के पास गंगा घाट पर गंगा गिरी की हवेली के पास से अवैध रूप से बेचते हुए शराब का जखीरा बरामद किया है। अवैध शराब के धंधे में संलिप्त 02 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि 03 अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने 570 पव्वे अंग्रेजी शराब, 175 देशी शराब व 20 कैन वीयर अवैध माल बरामद किया। अवैध शराब तस्करी में दो महिलाएं भी शामिल मिली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस ने गंगा गिरी की हवेली हर की पैड़ी से अवैध तरीके से शराब बेचते हुए कई लोगों को पकड़ लिया। जिसमें सोनू पुत्र छोटेलाल निवासी लाल जी वाला कबाडी बस्ती कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 54 वर्ष 2-विक्रम गिरी पुत्र पवन गिरी निवासी गंगा गिरी की हवेली हर की पैड़ी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। 03 अभियुक्त महिला पुत्री शंकर निवासी गंगा गिरी की हवेली हर की पैड़ी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार, महिला पुत्री शंकर निवासी उपरोक्त और अंकित पुत्र परदेशी निवासी उपरोक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
– सोनू पुत्र छोटेलाल निवासी लाल जी वाला कबड्डी बस्ती कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 54 वर्ष
– विक्रम गिरी पुत्र पवन गिरी निवासी गंगा गिरी की हवेली हर की पैड़ी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज संजीव चौहान, हेड कांस्टेबल संजय पाल, कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी, शिवशंकर, रमेश चौहान ​का स​हयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!