हरिद्वार कोतवाली के अंतर्गत खड़खड़ी से सटे जंगल मे युवक युवती के शव पेड़ से लटके पाए गए, प्रथमद्रष्टया प्रेमप्रसंग के चलते आत्महत्या का लगता है मामला, शवों की हालत से कयास लग रहे हैं एक सप्ताह पुराना है मामला, शवों के मिलने से आसपास क्षेत्र में मची अफरातफरी, मोके पर जुटी भारी भीड़,
सीओ अभय प्रताप ने जानकारी दी कि शवों की दुर्गंध फैलने से आस पास के निवासियों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को जानकारी दी, जब जंगल के अंदर जाकर पुलिस ने टोह ली तब इस घटना का पता चला, उन्होंने कहा कि पुलिस प्रत्येक दृषिटकोण से घटना की तहकीकात करेगी, युवती के बैग से आईडी मिली है जिसमे युवती का नाम सरिता, और पता रेवाड़ी हरियाणा दर्ज है, युवक के कपड़ो से कोई आईडी नही मिली,
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम घटना का पता चला अंधेरे ओर भीड़ के कारण समय लगा परन्तु शवो को मोर्चरी भेज दिया गया है, बाकी की जानकारी के जुटाने के लिए पुलिस हर दिशा में प्रयास कर रही है, एक सवाल के जवाब में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अभी किसी भी नतीजे पर पंहुचना जल्दबाजी होगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सही जानकारी मिल पाएगी की यह आत्महत्या ही है,