देहरादून। देहरादून पुलिस ने वाहनों चोरों को गिरफ्तार करते हुए चार वाहनों को बरामद किया हैं
अमन नेगी पुत्र राजेन्द्र सिंह नेगी निवासी लेन न0 02 गढवाली कालोनी रिंग रोड रायपुर देहरादून की मोटर साईकिल संख्या यूके-07-एजे-5603 सुपर स्पेन्डर को सहस्त्रधारा क्रासिंग के पास दुकान के बाहर से चोरी कर लिया गया। जिसमें थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान मालदेवता क्षेत्र से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त राहुल को चोरी की गयी मोटर साईकिल सं0: यू0के0-07- एजे-5603 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए उसके द्वारा मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी राहुल कुमार उर्फ सिदार्थ पुत्र सतीश कुमार निवासी गली न0- 04 आर्यनगर, थाना- डालनवाला, देहरादून, उम्र-22 वर्ष है।
वहीं, दूसरी ओर दून स्कूल माल रोड क्षेत्र से वाहन चोरी घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अंशुल को चोरी की गयी स्कूटी यूके-07- एफआर-9968 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा स्कूटी चोरी घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त द्वारा कोतवाली तथा प्रेमनगर क्षेत्र में भी वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जाना बताया गया, जिसकी निशानदेही पर थाना कोतवाली नगर तथा थाना प्रेमनगर पर दर्ज अभियोगों से संबंधित वाहन बरामद किए गए। पुलिस टीम में एसआई रजनीश कुमार प्रभारी चौकी बिंदाल, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, योगेश सैनी का सहयोग रहा।
गिरफ्तार आरोपी
अंशुल पुत्र संदीप कुमार निवासी ग्राम धौलास थाना प्रेम नगर जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष
ये स्कूटी हई बरामद
1- स्कूटी सं यूके-07- एफआर- 9968 सुजुकी एक्सेस
2- स्कूटी यूके-07-बीवाई- 1375 एक्टिवा
3- स्कूटी यूके-07-एफए-9104 एक्टिवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!