हमारे संवाददाता
बहादराबाद। रेनबो धर्म कांटा के ठीक सामने सड़क किनारे लगभग 2 किलोमीटर तक ट्रांसपोर्टरो द्वारा लगातार अवैध पार्किंग की जाती आ रही है जिसकी कई बार आसपास के लोगो द्वारा शिकायत भी की गयी है लेकिन ट्रांसपोर्टर फिर भी अपनी दबंगई से बाज नहीं आते। जबकि पास ही में सरकारी पार्किंग बनायी गयी हैं लेकिन ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक थोड़ा सा पार्किंग शुल्क बचाने के लिए अपने वाहनों को सड़क किनारे पार्क किया जाता हैं जिसके कारण राहगीरों और स्कुली बच्चों और ग्रामीणों को बड़ी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। अवैध पार्किंग के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था संभाली। चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि जानकारी के अनुसार ड्रीमलैंड होटल बहादराबाद से लेकर संस्कृत विश्वविद्यालय तक सड़क पर नहर किनारे रोजाना सैकड़ो से भी ज्यादा ट्रक अवैध पार्किंग में खड़े रहते हैं। जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। बहादराबाद पुलिस इस संबंध में पहले भी कई बार अवैध खड़े ट्रैकों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। लेकिन यह लोग मानने को तैयार ही नहीं। इसलिये आज बहादराबाद चौकी इंचार्ज प्रदीप राठौर ने अपने दलबल के साथ मौके पर पहुँचकर सभी लगभग 20 से अधिक चालान किये और कार्यवाही लगातार जारी है ।