हमारे संवाददाता
बहादराबाद। खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षक, समाज की रीढ़ होते हैं और समाज के आदर्श व्यक्तित्व के रूप में माने जाते हैं, शिक्षक की भूमिका समय के साथ बदलती गई है और आज वह शिक्षण से कहीं आगे बढ़ गई हैं। उन्होंने शिक्षको से समाज के नवनिर्माण का आह्वान किया।
विधायक उमेश कुमार शर्मा बौंगला स्थित गंगा फार्म हाऊस में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक वह दीपक हैं, जो हमें अज्ञानता के अंधकार को दूर कर जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि शिक्षक हमें समाज में रहने और आगे बढ़ने की सीख देने के साथ-साथ शिक्षक हमें जीवन जीना भी सिखाते हैं। वह न सिर्फ हमारे वर्तमान को संवारते हैं, बल्कि हमारा भविष्य भी निखारते हैं। झबरेडा विधायक विरेन्द्र जाती ने कहा कि शिक्षक वह दीपक हैं जो अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। वे हमें न केवल किताबों का ज्ञान देते हैं, बल्कि जीवन की मूलभूत सीख भी सिखाते हैं। वे हमें आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और नैतिक रूप से सशक्त बनाते हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों को समर्पित यह दिन शिक्षकों के समर्पण और कठिन परिश्रम को सम्मान देने और उनकी छात्रों के जीवन में अहम भूमिका को बताने के लिए मनाया जाता है।खंड शिक्षा अधिकारी नारसन मैराज अहमद, भगवानपुर अभिषेक शुक्ला, बहादराबाद व लक्सर के विनोद शाह, भानू प्रताप ने भी शिक्षको को समाजिक उत्थान के लिये भरसक प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चौहान, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान व मंत्री जितेन्द्र चौहान, कोषाध्यक्ष पंकज लोचन ने समस्त सेवाननिवृत्त शिक्षको व नवनियुक्त शिक्षको व उत्कृष्ट विद्यालयों को सम्मानित किया।
इस अवसर सुंदर पाल, राकेश पंवार, मुनेश कुमार, राजीव श्रीमती मंजू कपूर, निरोम, बीर सिंह, अनिल चमोली, अरविंद शर्मा, साधु राम, राजेश कुमार, दीपक, कुलदीप, निजपाल, अमित चतुर्वेदी, चरण सिंह, चन्द्र भूषण, अश्वनी कुमार, मनमोहन शर्मा, पुष्पेंद्र,पंकज, कुबेर दत्त, इकराम मुफ्ति, मांगेराम,कमल कौशिक, श्रीकांत शर्मा, अजय शर्मा, कामिनी, हेमलता चौहान, मोनिका, अनुरागिनी, पूजा, निशा, श्रद्धा,
मंजू, नितिन, आलोक, राजीव शर्मा, कीर्ति, संजय वत्स, विजेंद्र, कुलदीप, केहर सिंह, प्रवीण, रजनीश, अनिल चमोली, राजेश, राजेन्द्र, बबिता, मंजू, सुमित कुमार, दीपक, प्रवीण, प्रदीप कुमार, वीर कुमार, राजेश चौहान, संजय कुमार, योगेश कुमार, अंजू, पूजा पाराशर, वर्षा चौहान, सरिता चंदोला, अनुभूति, संदीप पाराशर, विपिन सकलानी, विभिन्न वशिष्ठ, प्रीति चौहान, ममता शर्मा, शैलजा ज़ख्मोला, योगेश चौहान, यादराम, आशीष, मुर्तजा, रघुवीर, सरिता रावत, मीरा भारद्वाज, संतोष, शशि श्रीवास्तव, दीक्षांत, शिखा चौहान, शिखा वशिष्ठ, नीरज चौहान, भूपेंद्र चौहान, राजेश खन्ना, संजीव बोरी, सुशील कुमार, शर्मिला चौहान, ज्योति नारंग, नीलम, लता चौहान, अर्जुन चौहान, अरुण कुमार, तरुण,,अंजू वर्मा, प्रेरणा शर्मा आदि जनपद के सैकडो शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे। मंच संचालन आशीष कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!