हमारे संवाददाता
हरिद्वार। जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय युवा केंद्र हरिद्वार में आयोजित खेल प्रतियोगिता में रस्साखींच प्रतियोगिता में आईएमए के डॉक्टरों ने प्रतियोगिता जीती। इस दौरान हरिद्वार की खेल जगत की 11 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय युवा केंद्र हरिद्वार की ओर से हाकी की जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय केंद्र हरिद्वार प्रांगण में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। खेल प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण Tug of War (रस्साखींच) प्रतियोगिता रहा। रस्सा खींच प्रतियोगिता में हरिद्वार की विभिन्न सम्मानित संस्थाओं ने हिस्सा लिया। जिनमें हरिद्वार रॉयल राइडर्स, जिला बार एसोसिएशन, प्रेस क्लब हरिद्वार, कम्युनिटी सेंटर शिवालिक नगर, रिलायंस जिओ, रेल वॉरियर, बेल सनराइज, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरिद्वार पुरुष टीमों ने हिस्सा लिया।
महिलाओं की ओर से आभा पेरेंट्स, कमला नेहरू, ताइक्वांडो वारियर, क्रिकेट कनेक्ट और रानी लक्ष्मीबाई शिवालिक नगर महिला टीमों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतियोगिताओं में कांटे की टक्कर देखने को मिली अंत में महिला पुरुष की ओर से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कम्युनिटी सेंटर शिवालिक नगर पुरुष टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला टीम में कमला नेहरू 11 प्रथम स्थान और आभा पेरेंट्स द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अतंर्गत हरिद्वार शहर से खेल जगत की 11 विभूतियों को संस्था द्वारा शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार शहर के सम्मानित अतिथिगण को सादर आमंत्रित किया गया। अतिथि गणों निम्न प्रकार रहे सीएमओ डॉक्टर एके सिंह, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन महेश जोशी, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट गुरुकुल अजय मलिक, डीपीएस रानीपुर के वाइस ​प्रिंसिपल पविंदर सिंह बल, अमित कुमार शर्मा बेल फेब्रिकेशन एंड वेल्डिंग टेक्नोलॉजी, सोशल वर्कर एंड दिव्य प्रेम सेवा मिशन के ट्रस्टी आलोक शर्मा डॉ चंदेल सीनियर होम्योपैथिक, डॉक्टर आचार्य सुधांशु डायरेक्टर आर्यन कॉलेज ऑफ़ स्कूल, सुमित्रा पांडे इंडस्ट्रियल एडवाइजर उत्तराखंड स्टेट्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी संगठन, आचार्य पदम सुविधि एक्सपी प्रिंसिपल गरीबदास संस्कृत महाविद्यालय, पूर्व मेयर अनीता शर्मा, पार्षद अनुज सिंह, प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष अमित शर्मा, संजय चौहान डीएवी हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, लता जोशी प्रेसिडेंट जिला महिला कांग्रेस हरिद्वार, राजेंद्र प्रसाद शर्मा सोशल वर्कर, अमित दानी एचओडी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट आचार्यकुलम, ने अतिथि पद स्वीकार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। खेल प्रतियोगिता में रणवीर सिंह और आजाद खान ने मैच रिफ्रेश की भूमिका निभाई। वहीं मंच का सकुशल संचालन करने हेतु नरेश मोहन को आमंत्रित किया गया। संस्था की ओर से कार्यक्रम में अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष ओपी चौहान, उपाध्यक्ष एसएस जयसवाल, उपाध्यक्ष सुभाष, सचिव सुखबीर सिंह, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!