हमारे संवाददाता
हरिद्वार। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनखल के नेतृत्व में कनखल थाने पहुंचकर प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले पर कार्रवाई की मांग उठाई।
कनखल चौक बाजार में कांग्रेस पार्टी का अधिकृत स्तंभ है जिस पर कांग्रेस का ध्वज लगा होता है। अभी 3 दिन पहले किसी व्यक्ति ने कांग्रेस पार्टी के ध्वज के नीचे राष्ट्रीय ध्वज को चिमटियों से लगाकर ध्वज पर लगा दिया तथा उसकी वीडियो अभद्र तथा गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हुए वायरल किया गया था। जिस पर कनखल कांग्रेस के अध्यक्ष जतिन हांडा ने व पूर्व अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कनखल थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दे दी थी। परंतु आज तीन दिन बाद भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। भारी संख्या में कांग्रेसियों ने कनखल थाने पहुंचकर नारेबाजी की तथा प्रदर्शन कर उनके खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनाया। पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कनखल थाना अध्यक्ष को इस ऐतिहासिक झंडा की पूरी कहानी बताई तथा बताया कि कुछ असामाजिक तत्व जो कि सत्ताधारी पार्टी से जुड़े हैं। उन्होंने शहर का अमन चैन बिगड़ने के हिसाब से यह गणित कार्य किया है। हम यह सहन नहीं करेंगे।
पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि आज 3 दिन हो गए परंतु इस घृणित कार्य करने वालों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिसने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया हो उसे तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेजने का कार्य होना चाहिए। ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा पूर्व अध्यक्ष शुभम अग्रवाल तथा पूर्व जिला अध्यक्ष रविश भटीजा व प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि कुछ लोग शहर का अमन चयन नहीं देखना चाहते इसलिए यह घृणित कार्य किया गया है। यह एक देशद्रोह का मामला है इसपर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए तथा दोशियों को गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहिए। पूर्व दर्जाधारी रकित वालिया, पूर्व प्रधान दिनेश वालिया तथा पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने कहा कि यदि ये लोग शहर का अमन चैन खराब करने में कामयाब हो जाते तो क्या हाल होता इन देशद्रोहियों को तुरंत जेल भेजने का कार्य करें ताकि भविष्य में कोई ऐसा घृणित कार्य ना कर सके।
इस मौके पर राजेश शर्मा, विमल चौधरी, कपिल चौधरी, श्याम सुंदर प्रधान, अमन गर्ग, नितिन तेश्वर, सुंदर सिंह मनवाल, सतीश दुबे, सत्येंद्र वशिष्ठ, जितेंद्र सिंह, हरिद्वार लाल, विजय कुमार गुप्ता, अंकुर सैनी, जगदीप असवाल, बृजमोहन बर्थवाल, दीपाली त्यागी, आकाश बिरला, अवनीश शर्मा, दीपक गौनियाल, सोनू लाला, संजय अत्री, ऐश्वर्या पंत, वसीम सलमानी, लव चौधरी, नरेश सेमवाल, प्रदीप शर्मा, हिमांशु, सागर बेनीवाल आदि अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!