हमारे संवाददाता
लम्बगांव। प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी राैणद रमाेली के ग्राम पंचायत भरपूर के भैरव देवता मंदिर मे आयाेजित नाै दिवसीय पांडव लीला विधिवत हवन यज्ञ एंव प्रसाद वितरण के साथ समापन हाे गया है समापन के अवसर मंदिर मे प्रांगण मे विशाल भंडारे का आयाेजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय प्रतिनिधियाें, दूर दराज के क्षेञाें से पहुंचे प्रवासी लाेगाें सहित सैकडाें मैती ध्याणियाें ने बडी संख्या मे भाेग प्रसाद ग्रहण किया।
पांडव लीला समापन के अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि पांडव लीला, रामलीला एंव कृष्ण लीला जैसे धार्मिक कार्यक्रम हमारे आपसी मिलन के त्याैहार हाेने के साथ साथ पाैराणिक एंव सांस्कृतिक विरासतें भी है जिन्हें संजाेये रखना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। इस अवसर उन्हाेने भैरव देवता देवता मंदिर के प्रवेश द्वार बनाने के लिए एक लाख रूपये की घाेषणा की। कहा कि भविष्य मे भी धार्मिक स्थलाें के विकास मे धन की कमी आडे नहीं आने दी जाएगी। पांडव लीला समापन के पश्चात भैरव देवता एंव नरसिंग देवता के निशानाें के साथ लाेग खूब नाचे, मंदिर परिसर में अवतरित भैरव देवता ने सभी लाेगाें सहित मैती ध्याणियाें काे आशीर्वाद दिया। इस अवसर भैरव देवता पशुवा दिनेश कुमांई, गंभीर कुमांई, क्षेत्र पंचायत सदस्य आरती देवी, वरिष्ट पत्रकार एंव लेखक अभिनव कलूडा, केदार सिह कलूडा, बुद्दि सिह कलूडा, शिवराज कलूडा, सुखदेव कलूडा, सतपाल कलूडा, रामचंद्र कलूडा, राजेंद्र कलूडा, भीष्म कलूडा, रमेश कलूडा, भगत सिह कलूडा, मुकन्द कलूडी, मुकेश कलूडा, आदि लाेग शामिल थे प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी राैणद रमाेली के ग्राम पंचायत भरपूर के भैरव देवता मंदिर मे आयाेजित नाै दिवसीय पांडव लीला विधिवत हवन यज्ञ एंव प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हाे गया है समापन के अवसर मंदिर मे प्रांगण मे विशाल भंडारे का आयाेजन किया गया जिसमे क्षेञीय प्रतिनिधियाें ,दूर दराज के क्षेञाें से पहुंचे प्रवासी लाेगाें सहित सैकडाें मैती ध्याणियाें ने बडी संख्या मे भाेग प्रसाद ग्रहण किया पांडव लीला समापन के अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि पांडव लीला ,रामलीला एंव कृष्ण लीला जैसे धार्मिक कार्यक्रम हमारे आपसी मिलन के त्याैहार हाेने के साथ साथ पाैराणिक एंव सांस्कृतिक विरासतें भी है जिन्हे संजाेये रखना हम सबका नैतिक कर्तव्य है इस अवसर उन्हाेने भैरव देवता देवता मंदिर के प्रवेश द्वार बनाने के लिए एक लाख रूपये की घाेषणा की और कहा कि भविष्य मे भी धार्मिक स्थलाें के विकास मे धन की कमी आडे नही आने दी जायेगी पांडव लीला समापन के पश्चात भैरव देवता एंव नरसिंग देवता के निशानाें के साथ लाेग खूब नाचे ,मंदिर परिसर मे अवतरित भैरव देवता ने सभी लाेगाें सहित मैती ध्याणियाें काे आशीर्वाद दिया इस अवसर भैरव देवता पशुवा दिनेश कुमांई, गंभीर कुमांई, क्षेञ पंचायत सदस्य आरती देवी, वरिष्ट पत्रकार एंव लेखक अभिनव कलूडा, केदार सिह कलूडा, बुद्दि सिह कलूडा, शिवराज कलूडा, सुखदेव कलूडा, सतपाल कलूडा, रामचंद्र कलूडा, राजेंद्र कलूडा, भीष्म कलूडा, रमेश कलूडा, भगत सिह कलूडा, मुकन्द कलूडी, मुकेश कलूडा, आदि लाेग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!