उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति ने एटीसी हरिद्वार एवं जिला विधिक प्राधिकरण के साथ मिलकर एसएम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन करते हुए बच्चों को ड्रग्स, ट्राफिक, साइबर लॉ एवं जिला विधिक प्राधिकरण के बारे में जागरूक किया।
समिति के अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताया कि समाज में साइबर अपराध एवं ड्रग्स का व्यापार बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। जिससे पूरे परिवार के साथ युवक का जीवन बर्बाद हो रहा है। जहां एक ओर साइबर अपराधी लोगो को अपनों की आवाज निकाल कर अपनों को आईडी बनाकर लोगों से भारी भरकम पैसे ठग रहे है और ओटीपी मांगकर, लिंक भेज कर लोगो के अकाउंट खाली कर रहे है। इससे आमजन को आर्थिक नुकसान हो रहा है। मिगलानी ने बताया साइबर अपराध होने पर तुरंत सम्बंधित खाते को बन्द कराये और तुरंत साइबर सेल को सूचित करने को सचेत किया। डिप्टी कमांडेंट अरुणा भारती के तत्वाधान में आए इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह एवं एसआई संजय गौर ने नए कानूनों के बारे में जानकारी दी।
समिति में मार्गदर्शक विजेंद्र पालीवाल ने बच्चो को सामाजिक दृष्टिकोण से बच्चो को समझाया कि वो किसी से कम नहीं है। वो समाज को नई दिशा देने में सक्षम है आज हर वर्ग में बच्चो का महत्पूर्ण योगदान है बच्चो समाज का भविष्य है समाज को संभालना बच्चो की जिमेदारी है। जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने बच्चों को विधिक प्राधिकरण के कार्यशाली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को 1930 साइबर अपराध के लिए, 1090 महिलो के लिए, 112 पुलिस एम आदि के लिए, 15100 राष्ट्रीयविधिक प्राधिकरण के लिए आदि हेल्प लाइन नंबर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
चाइल्स वेलफेयर कमेटी पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार बच्चों को अपराधों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अंकित सरोहा, राहुल कुमार, सोनिका गुलाटी, अंशुल चौधरी आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य रमनीक शाह सूद ने किया। वाइस प्रिंसिपल रेखा शर्मा ने समिति के प्रयासों की सरहना की।