उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
मेरठ। गढ़वाल सभा मेरठ में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर गढ़वाल सभा भवन में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी, उपाध्यक्ष कै.वीर सिंह रावत, समस्त कार्यकारिणी व सदस्यों ने प्रातः तिरंगा फहराया। अध्यक्ष एवं सदस्यों ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए शहीदों को नमन किया।
गढ़वाल सभा भवन में स्वतंत्र दिवस के अवसर पर छात्राओं एवं उत्तराखंड की महिलाओं के द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश पोखरियाल, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा इंदु जुयाल का सभा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महामंत्री व सांस्कृतिक मंत्री ने मंच पर स्वागत किया एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच-बीच में हाईस्कूल, इंटर एवं स्नातक स्तर पर बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को संस्था के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कोषाध्यक्ष सत्येंद्र भंडारी ने अपनी मां के विशेष आग्रह पर एक गढ़वाली गीत प्रस्तुत कर लोगों को उत्तराखंड की याद दिला दी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विजेंद्र ध्यानी व सांस्कृतिक मंत्री मधु रावत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड सभा के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी व महामंत्री विजेंद्र ध्यानी ने बड़ी संख्या में छात्रों के इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने पर छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्तराखंड जनमानस व मातृशक्ति के इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होने पर सभा के द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष सत्येंद्र भंडारी, उपाध्यक्ष कैप्टन वीर सिंह रावत, उप कोषाध्यक्ष विजय नेगी, मंत्री वीरेंद्र सिंह नेगी, संगठन मंत्री विक्रम सिंह नेगी, सांस्कृतिक मंत्री मधु रावत, दिनेश बहुखंडी प्रचार मंत्री, दाता राम धस्माना लेखा परीक्षक, विनोद बिष्ट वैधानिक सलाहकार, वीसी ढौंडियाल, ओपी रतूड़ी, भगत राम रतूड़ी, सावित्री बलूनी, पिंकी रावत, कैप्टन मंगल सिंह नेगी, नेत्र सिंह कंडा, यशवंत सिंह चौहान, प्रदीप रावत, सुरेंद्र सिंह चौहान, ऋषिराज उनियाल, डा.अमर सिंह राणा, आदि मौजूद रहे।
—————————————————


सपा के जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस
हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजवादी के जिला कार्यालय हरिद्वार पर ध्वजारोहण कर कर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बिजनौर के सदस्य अभियान के प्रभारी आशीष यादव, जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी, श्रम सभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव, युवजन सभा के प्रदेश सचिव दीक्षांत शर्मा, युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव, प्रदेश सचिव युवजन सभा शिबू कश्यप, कार्यालय प्रभारी मांगता हसन, प्रिंस यादव, मुरली पांडे, ओम प्रकाश, अनिल मिश्रा, अभिषेक यादव, आदेश उपाध्याय, रईस अहमद, सोनू सिंह, सरदार आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!