उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बहादरपुर खादर क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। ब
हादरपुर खादर निवासी ने 29 जून को आरोपी आश मोहम्मद पुत्र हासिम व कुलबीर उर्फ बीर निवासी भगवानपुर चन्दनपुर थाना मंगलौर हरिद्वार के खिलाफ लक्सर कोतवाली में नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर देकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर लिस टीम का गठन किया गया। जांच में दो मुख्य लोगों के नाम प्रकाश में आये थे,, जिनमें आस मोहम्मद व कुलबीर उर्फ बीर दोनों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज हुआ था। हालांकि कुलबीर उर्फ बीर पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि आरोपी असलम पुत्र बाला उर्फ इकबाल निवासी भगवानपुर चन्दनपुर मंगलौर हरिद्वार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारन्ट जारी होने पर भी आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार ठिकाने बदलकर रहा था और लगातार फरार चलने पर न्यायालय आदेश अनुसार कुर्की की कारवाई हुई।
उप निरीक्षक डिम्पल जोशी ने कार्रवाई के लिए पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची थी। जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी असलम पुत्र बाला उर्फ इकबाल निवासी भगवानपुर चन्दनपुर मंगलौर हरिद्वार के घर के सभी चल-अचल संपत्ति को जब्त कर लिया। घर के खिड़की, चौखट, चौकी, कुर्सी आदि सभी खाने-पाने वाले सामान सहित कपड़े को जब्त कर टेंपो पर लोडकर साथ ले गए।