सुमित तिवारी, उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। जनपद में अपराध नियंत्रण और अपराधियों को पकड़वाने में विशेष भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सम्मानित किया। एसएसपी कार्यालय से प्रत्येक महीने सूची मैन ऑफ द मंथ तैयार होती है, जिसमें अपने क्षेत्र में हुए अपराधों का खुलासा करने वालों को समानित किया जाता है।
इन्हें किया सम्मानित
कोतवाली नगर से एसआई यशवीर सिंह, एसआई संजीत कण्डारी, कांस्टेबल सुशील, बृजमोहन को
कोतवाली ज्वालापुर से एसआई विकास रावत, कांस्टेबल सुनील शर्मा को
कोतवाली रानीपुर से एसआई मनोज नौटियाल और कांस्टेबल दीप गौड़, अमित राणा को
थाना सिडकुल से एएसआई संजय चौहान और कांस्टेबल अनिल कण्डारी को
थाना बहादराबाद से एसआई प्रदीप राठौर, खेमेन्द्र गंगवार, कांस्टेबल संतोष रावत और बलवंत को
थाना बुग्गावाला से एएसआई बिजेन्द्र सिंह और कांस्टेबल मनोज यादव को
कोतवाली रुड़की से एसआई नितिन बिष्ट और एएसआई पंचराम शर्मा को
थाना कलियर से एसआई उमेश कुमार और कांस्टेबल भादूराम एवं अजय काला को
थाना भगवानपुर से कांस्टेबल राहुल कुमार और गीतम को
कोतवाली लक्सर से एसआई दीपक चौधरी, लोकपाल परमार और हेड कांस्टेबल विनोद एवं सचिन तोमर को
कोतवाली मंगलौर से एसआई हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल रविन्द्र खत्री और राजेश देवरानी को
थाना झबरेड़ा से एसआई संजय पुनिया और कांस्टेबल सुनील कुमार को
एसपी सिटी कार्यालय से हेड कांस्टेबल सच्चिदानन्द मनोडी को
सीसीटीएनएस से कांस्टेबल हर्ष उनियाल
सीआईयू CIU रुड़की से एसआई रमेश कुमार सैनी, कांस्टेबल राहुल एवं महिपाल को
साइबर सेल हरिद्वार से हेड कांस्टेबल विवेक कुमार, नीरज कुमार, शक्ति सिंह, योगेश कैंथोला को
यातायात रुड़की से एसआई जगदीश दत्ता और सीपीयू रुड़की से हेड कांस्टेबल कंवरपाल को
यातायात हरिद्वार से महिला कांस्टेबल कृष्णा नेगी और हेमलता, सीसीटीवी कंट्रोल रूम से मेनका को
फायर स्टेशन लक्सर से फायरमैन प्रदीप रावत, एएनटीएफ से हेड कांस्टेबल राजवर्धन और सुनील को
जल पुलिस से गोताखोर सन्नी कुमार, फील्ड यूनिट से सीएमपी अक्षय कुमार को, पुलिस लाइन से राजीव यादव को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!