उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। महिलाओं के गले से चेन चुराने वाली शातिर महिला को आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। वह भागवत कथा या भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भोली भाली महिलाओ के साथ दोस्ती कर घुल मिलकर अपना निशाना बनाती थी। शातिर महिला की सहयोगी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार महिला अंतरराज्यीय आभूषण चोरी करने वाले गैंग की सक्रिय सदस्य है।
सत्येंद्र कुमार चौहान निवासी आनंद विहार कॉलोनी थाना बहादराबाद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी गण अज्ञात महिलाओं ने तीन मई को मोती मंडप महल रेलवे रोड ज्वालापुर से वादी की पत्नी के गले से सोने की चेन/गणेश जी का लाकेट चोरी कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार ने उप निरीक्षक विकास रावत के नेतृत्व में टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। टीमों ने घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर संदिग्ध व्यक्तियों/महिलाओं से पूछताछ की। उक्त के क्रम में चार मई को 01 महिला अभियुक्ता निवासी विष्णु कॉलोनी नागला थाना शाहपुर आगरा को धर दबोचा।
उपरोक्त महिला अभियुक्ता से पूछताछ में दूसरी महिला के बारे में बताया। जिसमें नगला खुसाली थाना शाहगज जनपद आगरा उत्तर प्रदेश को आगरा से धर दबोचा।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
उप निरीक्षक विकास रावत, कांस्टेबल सन्दीप कुमार, नवीन, शोभा, वसीम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!