कलयुग में हनुमान ही साक्षात भगवान, कष्टों का करते हैं निवारण
हरिद्वार। टीम जीवन और गोविंद घाट समिति के संयुक्त कार्यक्रम के तहत अयोध्या में होने जा रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गोविंद घाट पर 31वें हनुमान चालीसा पाठ आयोजित करते हुए महिमामंडन किया गया।
मंगलवार को गोविंद घाट पर आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में हनुमान की महिमा मंडन का आयोजन किया गया। कथावाचक राघव राजा ने सुंदर कांड में बताया कि कलयुग में केवल हनुमान जी ही साक्षात भगवान है। जोकि सभी कष्टों का निवारण करते हैं। सुंदर कांड जगत का उदार करते हैं, सभी कार्यों को समय पर पूरा करते हैं। इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ जरूरी है। सुंदर कांड रामायण का एकमात्र अध्याय है जिसमें मुख्य नायक राम नहीं, बल्कि हनुमान हैं। कार्य में हनुमान के साहसिक कार्यों को दर्शाया गया है और पाठ में उनकी निस्वार्थता, शक्ति और राम के प्रति समर्पण पर जोर दिया गया है। इस दौरान सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
हनुमान सुंदर कांड में संस्थापक मनोज गर्ग, महामंत्री अनमोल गर्ग, अध्यक्ष गोविंद घाट समिति श्रवण गुप्ता, महामंत्री ओमप्रकाश वशिष्ठ, संयोजक सचिन गांधी, सुमित तिवारी, जोगेंद्र मावी, प्रभारी राजीव जोशी, सह संयोजक आयुष, अंकित, राहुल, मोहित, अनुज, पीयूष, कपिल, सर्वज्ञ, राज, पार्षद अनिल मिश्रा, निशिकांत शुक्ला, सुनील पांडे, योगेंद्र सैनी, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, मोहित शर्मा, आलोक चौहान, अंकुर पालीवाल, भाजपा के जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, न्यू चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक, प्रफुल्ल ध्यानी, पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया, नवजोत वालिया, राहुल शर्मा आदि शामिल हुए।