हरिद्वार, कांग्रेस कार्यालय पर कब्जे के मामले को लेकर कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घिराव किया। कांग्रेस नेताओं ने ताला तोड़कर कब्जा करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को दो दिन का समय दिया है।
बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभाष घाट स्थित कार्यालय का तोड़कर कब्जा लेने के विरोध में नगर कोतवाली पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कब्जे के मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को दो दिन का समय दिया है।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस कार्यालय का ताला तोड़कर कब्जा करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे दो दिन बाद बाद हरिद्वार कोतवाली का घेराव कर काम ठप्प कर दिया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि उनकी अनुपस्थित पर जिस तरह कार्यालय का ताला तोड़ा कर कब्जा लिया गया है।
यहां कानून के खिलाफ है। इसलिए हमारी मांग है कि ताला तोड़ने वालों पर कार्यवाही की जायें, और उन्हें गिरफ्तार किया जाएं। इस दौरान कांग्रेसियों ने इसके लिए एक ज्ञापन भी कोतवाली प्रभारी की अनुपस्थिति में उपनिरीक्षक संजीव चौहान को सोंपा।
धरने में महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी, अमन गर्ग, राजीव चौधरी, नईम कुरेशी, राजेश रस्तोगी, जितेंद्र विद्याकुल, अशोक शर्मा, शुभम अग्रवाल, मुरली मनोहर, मुकेश त्यागी, सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।