राम लला की प्रथम आरती और हवन में आहुति के लिए 600 किलो के शुद्ध देशी घी से भरे 108 कलश बैलों द्वारा संचालित पांच रथ अयोध्या के लिए रवाना हुए। यह यात्रा कार्तिक पूर्णिमा के दिन रवाना हुई थी। राम धाम गौ घृत यात्रा आज जयपुर पहुंची है। जिसका लोगों ने भव्य स्वागत किया।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य चल रहा हैं। अगले वर्ष तक यहां भगवान राम की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू हो जायेंगी। इसके चलते पिछले 9 वर्षो से देशी गायों का 600 किलो शुद्ध घी एकत्र किया गया। इस घी से मंदिर में अंखड ज्योति, रामलला की की प्रथम आरती और हवन में आहुति की जायेंगी।

जिन्हें जोधपुर के पास बनाड़ में बनी महर्षि संदीपन राम गौशाला से कार्तिक पूर्णिमा के दिन 108 कलशों को बैलों द्वारा संचालित पांच रथों पर रखकर अयोध्या के लिए रवाना किया गया। महार्षि संदीपन महाराज के नेतृत्व मे संचालितं ये यात्रा 1100 किमी. से अधिक की दूरी लगभग 21 दिन में पूरा करेंगी। इस दौरान महाराज ने बताया कि गत 9 वर्षो से इन गायों को सिर्फ हरा चारा, सूखा चारा और पानी दिया जा रहा था। अन्य बाहर खाद्य पदार्थो से इन्हें दूर रखा गया था।

इस दौरान मार्ग में आने वाले गांवों में लोग इनका दर्शन और पूजा-अर्चना भी हो रही हैं। राम धाम गौ घृत यात्रा आज जयुपर पहंुची। जहां लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और पूजा-अर्चना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!