उत्तरकाशी, सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान रातभर जारी रहा। जो सुबह तक चलता रहा। जानकारी मिली है कि अब मात्र कुछ मीटर की ड्रिलिंग बची है जिसके कुछ ही घंटो में पूरा होने की उम्मीद है। वही आठ बजे चिनूक हेलीकॉप्टर चिन्यालीसौड हवाई अड्डे पर लैन्ड करेगा। मजदूरों को एयरलिफ्ट करने की जरूरत पड़ने पर मदद करने के लिए तैयार रहेगा। सुरंग के बाहर एंबूलेंस भी मौजूद हैं और हर तरह की सेवा-सहायता का इंतजाम किया गया है।

वही, उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रुहेला सुबह ही बचाव कार्यों का मुआयना करने के लिए मौके पर पहुंच गये हैं। उम्मीद की जा रही है कि आज सभी मजदूर सकुशल बाहर निकल जा सकेगा।

रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्यों में से एक गिरीश सिंह रावत ने बताया कि श्रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी चरण में है। उम्मीद है 1-2 घंटे में नतीजे आ जाएंगे। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पाइपलाइन डाली जा रही है। मलबे में फंसे स्टील के टुकड़ों को काटकर हटा दिया गया है। बता दे, रात को ड्रिलिंग के दौरान मशीन के आगे एक आयरन राड आ गई थी, जिसे काटा जा रहा है। इससे मजदूरों के जल्द बाहर आने की उम्मीद बंधी है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी देर शाम ही उत्तरकाशी पहुंच गये थे। जिससे ही श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकाला जायेंगा, सीएम उन सभी से वही पर मौके पर ही मिलकर उनका हाल जानेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!