सुमित तिवारी दिनांक 11 अक्टूबर 2023
कई दारोगाओं को ठिकाने लगाया तो अधिकांश पुरानों पर ही जताया भरोसा, आमिर खान के साथ 33 के बदले क्षेत्र, कई जुगाड़ लगाते रह गए।
- हरिद्वार। हरिद्वार जनपद की पुलिस चौकियों के साथ अन्य थाने कोतवाली में तैनात 33 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बदले है। जिनमें 20 चौकियों के प्रभारी के अलावा 13 अन्य दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले हैं। जिनमें कई विभिन्न थानों एवं कोतवाली के एसएसआई भी बनाएं हैं। लेकिन कई दारोगा ऐसे भी थे जोकि जुगाड़ और सिफारिश भी लगा रहे थे। उन्हें जल्द ही नवीन तैनाती का आश्वासन दिया है। हालांकि कुछ इंस्पेक्टर और दारोगा कार्रवाई की चपेट में आते रहते हैं, तो उनके स्थान पर किसी नए को जिम्मेदारी मिलती रहेगी।
कार्यक्षेत्र बदले जाने वालों में कोतवाली लक्सर में तैनात बब्लू चौहान को एसएसआई कनखल, थाना पथरी से आमिर खान को थाना कलियर नियुक्त किया।
सीआईयू प्रभारी रुड़की जहांगीर अली को गंगनहर कोतवाली भेजा है, धर्मेंद्र राठी को सीआईयू रुड़की की जिम्मेदारी सौंपी है। कोतवाली नगर से मनोज गैरोला को लक्सर, ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी विकास रावत को थाना भगवानपुर का एसएसआई बनाया है।
इन्हें चौकियों से हटाया
सप्तऋषि चौकी प्रभारी आशीष नेगी को कोतवाली नगर, गंगनहर थाने की चौकी तहसील के प्रभारी अनिल बिष्ट को थाना भगवानपुर, गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी रूकम सिंह को थाना खानपुर भेजा है। बाजार चौकी बहादराबाद के प्रभारी चरण सिंह को थाना बहादराबाद भेजा है। लालढांग चौकी प्रभारी समीप पांडेय को साईबर सैल भेजा है। खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी विरेंद्र नेगी को कोतवाली नगर भेजा है।
सुधांशु कौशिक थाना सिडकुल में एसएसआई थे, लेकिन उन्हें अब सामान्य दारोगा बना दिया है। गंगनहर कोतवाली के एसएसआई प्रदीप तोमर को एसपी देहात कार्यालय अटैच कर दिया।
इन्हें मिली चौकियों की कमान
पुलिस लाइन से संजीव चौहान को हरकी पैड़ी, कोतवाली गंगनहर से शैलेंद्र ममगईं को सप्तऋषि चौकी प्रभारी बनाया है। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान को चौकी प्रभारी फेरुपुर, थाना बहादराबाद के एसएसआई आनंद मेहरा को खड़खड़ी, गंगनहर अस्तपाल चौकी प्रभारी विक्रम बिष्ट को मायापुर, जगजीतपुर पुलिस चौकी प्रभारी को देवेंद्र सिंह तोमर को रेल चौकी, मायापुर चौकी से रघुवीर सिंह को जगजीतपुर, लखनौता चौकी से अशोक सिरसवाल अस्पताल चौकी गंगनहर बनाया है।
धनौरी चौकी से विनय मोहन द्विवेदी को लालढांग बाजार, एएचटीयू सैल से जयवीर रावत को बहादराबाद बाजार, मंडावर चौकी से नरेंद्र को गैस प्लांट, गैस प्लांट चौकी से महिपाल को धनौरी, थाना पथरी के एसएसआई लोकपाल परमार को सुल्तानपुर, फेरुपुर चौकी से अशोक रावत को गोवर्धनपुर, तेज्जुपुर चौकी से नीरज रावत को लखनौता, थाना कलियर से अश्वनी बलूनी को तेज्जुपुर, साईबर सैल से नवीन कुमार को मंडावर, रायसी चौकी से प्रवीण बिष्ट को सोत ए चौकी, सोत ए चौकी से सुभाष चंद्र को रायसी, कस्बा बाजार लक्सर से विपिन कुमार को तहसील रुड़की चौकी की जिम्मेदारी दी है।