बेरोजगारों के साथ खिलवाड़, मेले में नहीं आई कोई कंपनी
— जिला सेवायोजन अधिकारी का लापरवाह रवैया, आक्रोशित पार्षद और युवा नेता ने जताया विरोध
— मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों से मिलटकर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को चलाएंगे आंदोलन
हरिद्वार। जिला सेवायोजन विभाग की ओर से हरिद्वार कार्यालय में लगाए गए रोजगार—मेला में किसी भी कंपनी के शामिल न होने से अभ्यर्थी परेशान हो उठे। यहां तक कि दूर दराज से आए बेरोजगार युवकों के लिए कोई व्यवस्था न होने से उनमें आक्रोश रहा। सेवायोजन विभाग की अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह नजर आई। उन्होंने बेरोजगारों की फरियाद तक नहीं सुनी। अव्यवस्थाओं की सूचना पर पहुंचे भाजपा पार्षद सचिन अग्रवाल, युवा नेता आकाश भाटी ने सेवायोजन अधिकारी को खूब खरी खोटी सुनाई।
बृहस्पतिवार को जिला सेवायोजन परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दावा किया गया था कि सिडकुल की प्रसिद्ध कंपनियों के साथ जनपद के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की यूनिटों को साक्षात्कार के आधार पर भर्ती करनी थी। दूर—दराज क्षेत्रों के बेरोजगार युवक निर्धारित समय से पहले ही जिला सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में पहुंच गए। सुबह दस बजे के बजाय दोपहर 12 :30 बज गए, लेकिन मौके पर किसी कंपनी का नुमाईदा साक्षात्कार करने नहीं पहुंचा। भूखे प्यासे बेरोजगार युवक उमस भरी गर्मी में बिलख उखे। उन्होंने जिला सेवायोजन कार्यालय समक्ष पहुंचकर साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की, लेकिन जिला सेवायोजन कार्यलय के अधिकारी ने उन्हें कोई संतुष्टिपूर्वक जवाब देने के बजाय उन्हें बाहर निकलने की धमकी दी। इसकी सूचना भाजपा के पार्षद सचिन अग्रवाल और युवा नेता आकाश भाटी को मिली तो वे बेरोजगारों की मदद करने जिला सेवायोजन कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने जिला सेवायोजन अधिकारी के प्रति आक्रोश जताया !!