हरिद्वार। धरतीपुत्र समाजवादी पार्टी के संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की अस्थि विधि विधान करते हुए गंगा में विसर्जित उनके ज्येष्ठ पुत्र पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने की। अस्थि विसर्जन के साथ श्रद्धांजलि सभा में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नेतागण शामिल हुए।
सोमवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव परिवार के सदस्यों के साथ सुबह सैफई हवाई पट्टी से निजी विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से हाईवे से हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार में धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम चंडी घाट पर नमामि गंगे घाट पर रखा गया। कर्मकांड से पहले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कर्मकांड कराते हुए अस्थियां विसर्जन की गई। कर्मकांड में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, उनके बेटे आदित्य यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, अनुराग यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, मुलायम सिंह यादव के भाई राजपाल यादव, उनकी पत्नी प्रेमलता यादव, उत्तर प्रदेश के कई विधायक शामिल हुए।
उत्तराखंड से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी अग्निवेश, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र पनियाला, सपा के महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी, वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर यादव, पूर्व मंत्री किरणपाल वाल्मीकि, राजेंद्र पाराशर, राजन मेहता, विधायक मदन कौशिक, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, महंत बाबा हठयोगी, सूर्यकांत धस्माना के साथ जिला प्रशासन से डीएम, एडीएम, एसएसपी आदि शामिल हुए।