जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार की सड़कों पर वाहन खड़ा करने पर अब खैर नहीं। वाहन खड़ा करने पर यदि आप बाजार में चले गए तो वापस न मिले तो सीधे थाने पहुंचिएगा। क्योंकि शहर में अब यातायात पुलिस ने सड़क पर खड़े वाहनों को उठाना शुरू कर दिया है।
हरिद्वार शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। सड़क किनारे बने शोरूमों में खरीदारी करने को आने वाले ग्राहकों की कार या बाइक सड़क पर खड़ी करनी पड़ती है। हालांकि इससे यातायात प्रभावित होता है। लेकिन अब यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। यातायात पुलिस सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों को उठा ले जाती है। वाहन मालिक जब सड़क पर पहुंचता तो उसे अपना वाहन खड़ा नहीं मिलता। शहर में इस तरह की कार्रवाई होने से ग्राहक और व्यापारियों की चिंता बढ़ी रहती है। यातायात पुलिसकर्मियों का विरोध करने की ताकत व्यापारियों से बाहर नजर आ रही है। एक भी व्यापारी इस तरह से कार्रवाई का विरोध नहीं कर रहा है। कारण व्यापारी गुटों में बंटे हुए हैं।