जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कैबिनेट स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में जल जीवन मिशन के तहत 25 करोड़ 80 लाख रुपये की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रति राज्य सरकार गंभीर है। उन्होंने योजना की गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूर्ण हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
रविवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर कलां, आदर्शनगर, डोबनगर, टिकौला, भोगपुर में जल जीवन मिशन के तहत पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास किया। जिसमें जमालपुर कलां में 10 करोड़, आदर्शनगर में 4.96 करोड़,डोबनगर में 4.61 करोड़, टिकौला में एक करोड़ 24 लाख 39 हजार, भोगपुर में 4 करोड़ 99 लाख रुपये लागत की योजना से शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि ग्रामीणों को पानी का एक रुपये में कनेक्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को निर्देश दिए है कि योजना में अनियमितता या किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामों में भी शहरी स्तर की नागरिक सेवाएं प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत लालढांग में सिडकुल, फेरुपुर एवं श्यामपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादरपुर जट में डिग्री कॉलेज और स्पोर्ट स्टेडियम, लालढांग में झूला पुल के साथ तमाम क्षेत्रों की सड़कों के कार्य गतिमान है। उन्होंने भरोसा दिया कि क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देंगे। जल निगम के अधीशासी अभियंता मौ मीसम ने योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 25 करोड़ 80 लाख रूपये के कार्यों का शिलान्यास हुआ। जमालपुर कलां के ग्राम प्रधान सुशील राज राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताया।
इस मौके पर जिला मंत्री आशु चौधरी, मंडल अध्यक्ष अमित चौहान, नाथीराम चौधरी, मिथलेश शर्मा, शेषराज सैनी, जितेंद्र सैनी, सोहनवीर, मास्टर धर्मेंद्र चौहान, सत्यकुमार चौधरी, दलिप राणा, आदेश चौहान, चंद्रकिरण, शुभम सैनी, नकलीराम सैनी, सोहनवीर आदि शामिल हुए।