जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी का जन्मदिन मातृशक्ति सम्मान दिवस के रूप में मेयर कैम्प कार्यालय, कनखल पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इंदिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की। तथा महिला सम्मान दिवस पर अनेक महिलाओं को मेयर अनिता शर्मा ने वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ. संजय पालीवाल व श्रमिक नेता अशोक टंडन ने इंदिरा जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि जिस महिला का डंका पूरे विश्व में रहा आज हम उनका जन्मदिवस मना रहे है। हमें इंदिरा जी के बताऐ रास्ते पर चलें यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज हम उन्हें नमन करते हैं।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी 1964 से 1977 तक लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनी तथा चौथी बार 1980 में बनी परंतु 1984 में एक हमले में वे शहीद हो गई। वे लगातार 15 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहकर विश्व में आयरन लेडी के रूप में मशहूर हुई। 1971 में पाकिस्तान पर हमला करके बांग्ला देश को आजाद कराना बहुत बड़ी उपलब्धि रही। जबकि अमरीका ने अपना सातवां बेड़ा भारत के खिलाफ उतार दिया था इंदिरा जी डरी नहीं और अमेरिका के घुटने टिका दिए ऐसी निडर और स्वाभिमानी देवी को हम पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।
मेयर अनिता शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष बिमला पांडे ने कहा कि इंदिरा जी ने जनहित में सभी प्राइवेट बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया तथा गांव-गांव में मिनी बैंकों की स्थापना की परंतु आज सभी बैंकों का विलय किया जा रहा है कई बैंकों को दिवाला निकाल रहा है। जनता की गाढ़ी कमाई बैंको द्वारा लूट ली गई है भारत का नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा। अपना पैसा भी बैंकों से निकाल रहा है जनता का विश्वास बैंकों से उठ गया है।प्रदेश महासचिव सतीश कुमार, श्रमिक नेता मुरली मनोहर व पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने संयुक्त रुप से कहा कि इंदिरा जी ने महिलाओं को उनका सम्मान दिलाया। क्षेत्रों में महिलाओं को बराबर भागीदारी हिस्सेदारी रही परंतु आज महिलाओं पर जुल्म/अत्याचार हो रहे हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी व वरिष्ठ नेता चौ बलजीत सिंह ने कहा कि इंदिरा जी ने 20 सूत्री कार्यक्रम तय किए तथा उन पर अमल करते हुए सखती के साथ उन को लागू किया।सरकारी विभागों में छापेमारी की तथा उनको भी 20 सूत्री कार्यक्रम लागू करने पर मजबूर किया जो पूर्णतया जनहित में थे। नगर ज्वालापुर अध्यक्ष यशवंत सैनी, ब्लाक अध्यक्ष रवि कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष गुलबीर सिंह व ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि कुंभ में हुऐ RTPCR रिपोर्ट पर हुए महाघोटाले पर लीपा पोती हो रही है। असली मुजरिम जिसने यह ठेका दिया उसको क्यों नहीं तलाशा जा रहा। तभी गुनाहगार सामने आएंगे।प्रदेश का विकास मजाक बनकर रह गया है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष ग्रामीण राजीव चौधरी, पार्षद उदयवीर चौहान, पार्षद तहसीन अंसारी, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद शाहबुद्दीन, पार्षद मेहरबान खान, पार्षद रियाज मन्नू, बीएस तेजियान, सपना सिंह, सईदा कुरैशी, नीलम शर्मा, आशा यादव, प्रदेश सचिव दिनेश पुंडीर, नवेज अंसारी, देवाशीष भट्टाचार्य, आकाश बिरला, विशाल राठौर, गोविंद बिष्ट, अजयदास महाराज, मनोज जाटव, राजेंद्र श्रीवास्तव, हरद्वारी लाल, सतेंद्र वशिष्ठ, सुमित भाटिया, उत्कर्ष वालिया, जेपी सिंह, सत्यपाल शास्त्री, रणवीर सिंह, वसीम सलमानी, नीटू शर्मा, उज्जवल वालिया, विनोद कश्यप, हरिशंकर प्रसाद, नूर आलम, वेदपाल तेजियान, संदीप कुमार शामिल हुए।