भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल और विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच का विवाद फिर गहरा सकता है। विधायक कर्णवाल ने सोमवार शाम को विधायक चैंपियन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने याचिका दायर कर कहा कि साल 2007 में तीन लोगों ने उनका फर्जी राशनकार्ड और परिवार रजिस्टर बनाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सामने दिया था। जिसके बाद वह जांच में फर्जी पाया गया था। इसके बाद विधायक कर्णवाल ने जयपाल पुत्र बदलूराम निवासी कोटवाल, हरिसिंह पुत्र गंगासिंह निवासी गंगनहर, सुरेंद्र दाबाने पुत्र मनफूल निवासी ताल्हापुर, मुजफ्फराबाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसकी जांच चल रही है। जानकारी के अनुसार, ये तीनों ही विधायक चैंपियन के करीबी बताए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 2007 से अब तक पुलिस सिर्फ जांच ही कर रही है। इस मामले में आगे कोइ कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने विधायक चैंपियन पर भी आरोप लगाया कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर चैंपियन मुझसे और मेरी पत्नी से रंजिश रखते हैं। पुलिस चैंपियन के दबाव में आकर अपना काम नहीं कर रही है। इस मामले में कोर्ट ने जांच अधिकारी को तलब किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!