आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की कार्यशाला आयोजित
उत्तरकाशी। भाजपा जिला कार्यालय ज्ञानसू में शनिवार को जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड प्रदेश सहसंयोजक विशाल गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने हर घर स्वदेशी और वोकल फॉर लोकल के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का महत्व बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही नीतियों, जीएसटी में संशोधन, मेक इन इंडिया एवं स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर प्रकाश डाला। जिला प्रभारी नवीन ठाकुर और अन्य उपस्थित नेता कार्यकर्ताओं को अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।