656 पोलियों बूथों पर 66,332 बच्चों को पिलाई जाएगी दवा
पौड़ी। 12 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहे उप-राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान (पल्स पोलियो) की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक हुई। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु स्वास्थ्य और अन्य रेखीय विभागों को सहयोग देने के निर्देश दिए गए। 5 वर्ष तक के 66,332 बच्चों को पोलियो की खुराक देने के लिए 656 पोलियो बूथ, 16 ट्रांजिट बूथ और 1,312 टीमों का गठन किया गया है। इसमें 1,010 आशा कार्यकत्री, 1,820 आंगनबाड़ी कार्यकत्री और 131 सुपरवाइजर शामिल हैं।
1.06 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी खुराक
चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पल्स पोलियो विशेष अभियान और कृमि मुक्ति दिवस को लेकर सभी विभागों को कार्यक्रमों के सुचारू संचालन, प्रचार-प्रसार और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि 8 अक्टूबर को 1.06 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी, जबकि पल्स पोलियो अभियान में 38,335 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी।

पोलियों दिवस पर लगेगा विधिक शिविर
श्रीनगर।उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नशा मुक्ति, मेंटल हेल्थ और विश्व पोलियो दिवस पर विधिक शिविर आयोजित करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कुमारी अलका ने की। इसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, चिकित्सक डॉ. राकेश रावत, डॉ. शुभम बंग्वाल, पुलिस एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
