5.66 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर थाना विकासनगर की पुलिस टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जसवंत नगर, हरबर्टपुर के पास अभियुक्त आरिफ पुत्र इमरान को 5.66 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उसके पास से तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी सीज की गई। पूछताछ में पता चला कि आरिफ का पूर्व में आर्म्स एक्ट और मादक पदार्थों की तस्करी में आपराधिक इतिहास है। पुलिस टीम में उ.नि. संजॉय कुमार, का. राजेन्द्र सिंह, का. चमन सिंह आदि शामिल थे।