4 पेट्टी शराब के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
चमोली। चमोली पुलिस ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम ढ़ाक, सड़क पुख्ता क्षेत्र से एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त श्मोरहन बुढ़ा (19) निवासी सिड्डी, जिला मुगू, नेपाल के कब्जे से 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपी ने बताया कि वह स्थानीय स्तर पर शराब बेचकर मजदूरी करता था। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।