*”जनपद में गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर समस्त चिकित्सा इकाइयों में चलाया गया स्वच्छता अभियान।”*

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / मोहन सिंह राणा,
उत्तरकाशी। दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी मे कार्यक्रम की शुरुआत परिसर में ध्वजारोहण तथा गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनकी पुण्य स्मृति को नमन करते हुए की गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज 02 अक्टूबर को जनपद के सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों में भी स्वास्थ्य शिविरों के आयोजनों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इसके अतिरिक्त उनके द्वारा बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के तहत वृहद रूप से स्वास्थ्य शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
पखवाड़े के अंतर्गत जनपद में “1135” स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें “42266” लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।