11वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, लापता 8 लोगों की तलाश तेज
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र के छेनागाड़ गांव में 28 अगस्त की रात आई दैवीय आपदा के 11वें दिन भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीआरडीएफ और पुलिस की संयुक्त टीमें लापता 8 लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं।
टीमें मैनुअल सर्चिंग के साथ ड्रोन कैमरों, जेसीबी मशीनों और आधुनिक उपकरणों की मदद से मलबा हटाकर जमीन की गहराई तक खुदाई कर रही हैं। प्रशासन ने खोजबीन को तेज करने के लिए तकनीकी संसाधनों को भी शामिल किया है।
लोक निर्माण विभाग छेनागाड़ मार्ग को सुचारु करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि सभी लापता व्यक्तियों का पता चलने तक रेस्क्यू अभियान जारी रहेगा।