10 बीआईएस स्टूडेंट चैप्टर्स और बीआईएस कॉर्नर का हुआ शुभारंभ


देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) देहरादून शाखा कार्यालय और ग्राफिक एरा (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के सहयोग से बुधवार को 10 बीआईएस स्टूडेंट चैप्टर्स, बीआईएस कॉर्नर एवं मेंटर्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि स्नेहलता, उप महानिदेशक (उ.क्षे.), बीआईएस ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने उद्घाटन पर बधाई देते हुए छात्रों से मानक विकास और शोध कार्यों में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
कुलपति प्रो. नरपींदर सिंह ने कहा कि छात्रों को भारतीय मानकों का अनुभव होना उद्योग और शिक्षा जगत के सहयोग को मजबूत करेगा। प्रो. ब्रजेश प्रसाद, नोडल चेयर बीआईएस ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बीआईएस के साथ हुए समझौते को ऐतिहासिक करार दिया। सौरभ तिवारी, निदेशक एवं प्रमुख, बीआईएस देहरादून शाखा ने बताया कि ग्राफिक एरा देश का पहला निजी विश्वविद्यालय है, जहाँ एक साथ 10 स्टूडेंट चौप्टर्स और बीआईएस कॉर्नर की स्थापना हुई है। उन्होंने छात्रों को मानकों की समीक्षा एवं नए मानक निर्माण में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया और आगामी आईईसी जनरल मीटिंग (15-17 सितम्बर 2025) की जानकारी दी।
संतोष आनंद पुस्तकालय में बीआईएस कॉर्नर का उद्घाटन किया गया एवं मेंटर्स ओरिएंटेशन सत्र आयोजित हुआ, जिसका संचालन श्री सौरभ कुमार चौरसिया ने किया। सुश्री रिम्पी गर्ग ने स्टूडेंट चैप्टर्स की गतिविधियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इस अवसर पर 125 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!