हरिद्वार। नगर कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने गायब हुए 8 वर्षीय बच्चे को तत्परता दिखाते हुए 4 घंटे में बरामद कर परिजनों की खुशियां लौटाने का अह्म काम किया। बच्चे के गायब होने से परिजन बेहद परेशान और चिंतित थे। बालक मिलने से खुश परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
रोडीवेलवाला निवासी परिजनों ने अपने 08 वर्षीय बालक के लापता होने की सूचना देते हुए बताया कि 17 मई की सुबह 10.30 बजे उनका बच्चा रोडीवेलवाला पार्किंग मैदान में खेल रहा था। बच्चा खेलते हुए वहीं से कहीं चला गया है। परिजनों ने ढूंढा तो बच्चा कहीं नहीं मिला तो परेशान होकर उन्होंने कोतवाली आकर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में एसपी सिटी एवं सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने पुलिस टीम का गठन किया। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा आप- पास व सम्भावित स्थानो पर लगे लगभग 150 सीसीटीवी कैमरो को खंगाला। साथ ही मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया। सघन अभियान चलाते हुए पुलिस ने बच्चे को 04 घंटे के अन्दर ही सकुशल बरामद किया और परिजनो के सपुर्द कर दिया। बालक को वापस पाकर भावुक परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं मददगार व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
नगर कोतवाल रितेश शाह ने जनता से अपील की है कि वे अपने आसपास संदिग्धों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समय रहते हुए कार्रवाई की जा सके। इससे आमजन सुरक्षित रहेंगे।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
एसआई सुनील पन्त, एएसआई राधाकृष्ण रतूडी, हेड कांस्टेबल सतेन्द्र, कांस्टेबल रितेश, अनिल, आन्नद तोमर, सुनील, निर्मल का सहयोग रहा।
