स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


रूद्रप्रयाग। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी स्कूलों की भांति निजी स्कूलों में भी बच्चों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सूचकांकों को सुधारने हेतु विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने और गूगल शीट पर प्रारूप तैयार कर स्वास्थ्य टीमों की दैनिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह स्वास्थ्य टीमों के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। अनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को साप्ताहिक आयरन-फोलिक अनुपूरक देने की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत को 10 विद्यालयों में निरीक्षण करने और किशोर स्वास्थ्य को लेकर बाल विकास, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित कर कार्ययोजना तैयार करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में पीसीपीएनडीटी समिति की समीक्षा भी की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने सभी पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों के निरीक्षण और बाल लिंगानुपात सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल सजवाण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समिति के सदस्य लक्ष्मण बिष्ट, सहायक अभियोजन अधिकारी प्रमोद आर्य, डॉ. शैलेंद्र द्विवेदी और डॉ. मोनिका राणा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!