स्वास्थ्य मंत्री ने दिलाई मेडिकल छात्रों को चरक शपथ
अल्मोड़ा। राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में वर्ष 2025 के नए एमबीबीएस छात्रों की व्हाइट कोट सेरेमनी में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने छात्रों को चरक शपथ दिलाई। इस अवसर पर छात्रों को पूरी लगन और मनोयोग से डॉक्टरी की पढ़ाई करने और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। समारोह में अल्मोड़ा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, कांग्रेस विधायक मनोज तिवाड़ी, महापौर अजय वर्मा सहित प्राचार्य व मेडिकल फैकल्टी उपस्थित रहे। मंत्री रावत ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं और सुपर स्पेशलिस्ट तैनात हैं, भविष्य में पीजी कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी।