स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के अधीन चल रहे पैरामेडिकल कोर्स के छात्र-छात्राओं की तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया।शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रावत ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां भी युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी हैं। खेल भावना से जीवन में अनुशासन,नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल के छात्र स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ की हड्डी हैं,ऐसे में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सामाजिक जुड़ाव बढ़ाने का कार्य करती हैं।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार लगातार युवाओं को खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। मेडिकल और पैरामेडिकल संस्थानों में इस तरह के आयोजन युवाओं की प्रतिभा को सामने लाने का सशक्त माध्यम हैं। स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने फूल-मालाओं और बुके देकर उनका भव्य स्वागत किया। आयोजन स्थल पर छात्रों में विशेष उत्साह और जोश देखने को मिला।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ.सुरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि प्राचार्य डॉ.आशुतोष सयाना के दिशा-निर्देशन में यह प्रतियोगिताएं 4 अक्तूबर तक आयोजित होंगी। इसमें रस्सा-कस्सी,खो-खो,कबड्डी,वॉली बॉल,बास्केटबॉल,बैडमिंटन,कैरम सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने बताया कि 4 अक्तूबर को समापन दिवस पर कॉलेज के प्रेक्षागृह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान छात्र-छात्राएं नृत्य,संगीत,नाट्य मंचन और लोकगीतों की प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।