सुल्तानपुर आदमपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: विधायक मो.शहजाद ने सभी से लाभ उठाने की अपील
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
लक्सर। नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में बुधवार को “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। सुबह से ही महिलाओं और किशोरियों की भीड़ शिविर स्थल पर उमड़ती रही। मुख्य अतिथि विधायक मोहम्मद शहजाद ने शिविर का निरीक्षण किया और लोगों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की।
विधायक मो शहजाद ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर चल रहे हैं। सरकार की मंशा है कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के माध्यम से ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मौके पर ही उपलब्ध हों। आशा कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक चलने वाले इस अभियान में खास तौर पर महिलाओं और किशोरियों पर फोकस किया जा रहा है। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन जांच, टीबी स्क्रीनिंग, टीकाकरण और आयुष परामर्श की सुविधा दी गई।
गर्भवती महिलाओं को मातृत्व संबंधी सलाह, स्वास्थ्य परीक्षण और मातृ-शिशु संरक्षण कार्ड भी वितरित किए गए। किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता और एनीमिया से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत सभासद व स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग की टीमें, आशा कार्यकर्ता और सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे। नगरवासीयो ने कहा कि ऐसे शिविर नगर में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने में मददगार साबित हो रहे हैं।