जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार में वीआईपी घाट पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के ऐतिहासिक निर्णय और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके सपनों का उत्तराखंड बनाने का काम करेंगे।
शनिवार को स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत के अस्थि कलश हरिद्वार के वीआईपी घाट लाये गए। पूरे विधि-विधान और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम अवशेषों को गंगा में प्रवाहित करने का संस्कार संपन्न हुआ। उनकी बहादुर बेटियों कृतिका और तारिणी ने पुष्प विसर्जित कर उनकी आत्मा के लिए मोक्ष की कामना की। सभी ने परमपिता परमात्मा से महान योद्धा एवं उनकी धर्मपत्नी के मोक्ष की कामना की और नम नेत्रों से अंतिम विदाई दी। अस्थि विसर्जन से पूर्व अस्थि कलशों को श्रद्धांजलि के लिए रखा गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।