एसएमजेएन पीजी कॉलेज में हुआ वृहद पौधारोपण
हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्रांगण में उत्तरांचल पंजाबी महासभा और रोटरी क्लब हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों, महाविद्यालय के प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वृक्ष हमारी जीवन रेखा हैं। ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा न केवल सामाजिक सरोकारों बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि आज किया गया पौधारोपण भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वस्थ जीवन का आधार बनेगा। उन्होंने आयोजकों को इस सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उत्तरांचल पंजाबी महासभा से सुनील अरोड़ा, अनिल कुमार, जगदीश लाल पाहवा, प्रदीप कालरा, पार्षद परविंदर सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। रोटरी क्लब हरिद्वार की ओर से रोटेरियन बी एम गुप्ता, मुकेश भार्गव, हिमांशु चोपड़ा, सक्षम पाठक, नीरज अग्रवाल शामिल हुए। महाविद्यालय के प्राध्यापकों व छात्रों की सक्रिय सहभागिता रही।